चैत्र नवरात्र के कुछ सरल उपाय
नवरात्र के पर्व का हिन्दु धर्म में एक बहुत ही विशेष स्थान है। नवरात्रि का पर्व हर्ष उल्लास और अपने सभी सपनो को पूर्ण करने माता आदि शक्ति की कृपा पाने का पर्व है। नवरात्री में माँ दुर्गा अपने सभी भक्तो की मनोकामना को पूर्ण करती हैइन शक्ति के दिनों आप कुछ कुछ उपाय कर अपने जीवन के सभी संकटों को दूर करके अपना जीवन असीम आनंद से भर सकते है, ये उपाय है :
1. यदि आप नवरात्र के सभी ब्रत न भी रख पायें तो भी कम से कम पहला और आखिरी ब्रत अवश्य रखें।
2. प्याज़, लहसुन, मांस, मदिरा, बीड़ी, सिगरेट , तंबाकू और पान मसाले आदि व्यसनों का बिलकुल भी प्रयोग न करें ।
3. ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करे ।
4. घर में भूल कर भी कलह-कलेश न करे ,जिस घर में कलह होती है वहां पर माता को आप कैसे बुला सकते है।
5. प्रथम नवरात्री में कलश स्थापना करे ।
6. पहले नवरात्र में एक लाल कपड़े में ग्यारह कौड़ियाँ और तीन गोमती चक्र रख कर माता के पूजन के साथ उस पर हल्दी से तिलक करके उसे पूजा घर में रख दें । नवमी को हवन करने/कन्याओं का पूजन करने के बाद इन्हें उसी लाल कपड़े में बांधकर घर की रसोई में ऊंचाई पर बांध दें । आपके घर पर सदैव माँ लक्ष्मी का वास रहेगा ।
7. जिस भी घर में नवरात्रि को श्री सूक्त का पाठ प्रतिदिन होता है उस घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आता है ।
8. नवरात्र में प्रतिदिन नीचे दिए गए मंत्रो का ज्यादा से ज्यादा जाप करें ।
. "सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके । शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते "।।
. "ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी ।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते" ।।
नवरात्र में प्रात: श्रीरामरक्षा स्तोत्र का पाठ करने से हर कार्य सफल होते है, कार्यों के मार्ग में आने वाली समस्त विघ्न बाधाएं शांत होती हैं।
जय माता दी
Comments
Post a Comment