नमस्कार दोस्तों , मै ज्योति गोयनका आप सभी का अपने इस ब्लॉग मै स्वागत करती हूँ । दोस्तों जो कुछ भी मैंने अपने जीवन मै अनुभव किया है ,उसे मै आप सब के साथ शेयर करना चाहती हूँ । आज मै आपसे जिस विषय पर बात करना चाहती हूँ उसका नाम है " LEARNING ".
दोस्तों क्या आप सब कभी कुछ नया सीखने का प्रयास करते है ? क्या आपके मन मै यह बात आती है कि आपको कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए । यदि नहीं तो कोई बात नहीं , परन्तु आप आज से ही कुछ नया सीखने का प्रयास करे ।
यह कोई भी field हो सकता है , जैसे कुकिंग, म्यूजिक, डांस , कम्प्यूटर्स, इत्यादि , यह आपकी कोई हॉबी भी हो सकती है, जैसे आपको पेंटिंग मै रूचि थी पर उस समय आप सीख नहीं पाए परन्तु आज आप अपनी उस हॉबी को पुरा कर सकते है. । इसके लिए आपको घर से बाहर जाने कि भी कोई जरुरत नहीं है , आज इंटरनेट पर Online courses और classes भी है. ।
दोस्तों जब भी आप कुछ नया सीखेंगे तो आपका ज्ञान तो बढ़ेगा ही , आपमें एक नया confidence भी आएगा, साथ ही यह आपकी हॉबी आपका एक करियर भी बन सकता है । दोस्तों मैंने भी अपनी पुरानी hobbies को सीखा और यही मेरी hobbies आज मेरा करियर बन गयी, ऐसा करने से मेरा confidence भी बढ़ गया है , और मै अपने अंदर एक नयी ऊर्जा को अनुभव करती हूँ आज भी मेरा प्रयास रहता है कि daily मुझे कुछ नया सीखना है क्योंकि सीखने कि कोई उम्र नहीं होती ।
दोस्तों इससे आपके समय का सदुपयोग भी होगा । जितना समय हम दुसरो कि कमियां खोजने मै लगाते है यदि उतना समय हम कुछ नया सीखने मै लगाए , तो इससे आपकी personality development तो होगी ही साथ ही एक सूंदर समाज का निर्माण होगा, एक ऐसे समाज का जहाँ के लोग अपने समय का सदुपयोग करते है, अपना करम करते है ।
यह कोई भी field हो सकता है , जैसे कुकिंग, म्यूजिक, डांस , कम्प्यूटर्स, इत्यादि , यह आपकी कोई हॉबी भी हो सकती है, जैसे आपको पेंटिंग मै रूचि थी पर उस समय आप सीख नहीं पाए परन्तु आज आप अपनी उस हॉबी को पुरा कर सकते है. । इसके लिए आपको घर से बाहर जाने कि भी कोई जरुरत नहीं है , आज इंटरनेट पर Online courses और classes भी है. ।
दोस्तों इससे आपके समय का सदुपयोग भी होगा । जितना समय हम दुसरो कि कमियां खोजने मै लगाते है यदि उतना समय हम कुछ नया सीखने मै लगाए , तो इससे आपकी personality development तो होगी ही साथ ही एक सूंदर समाज का निर्माण होगा, एक ऐसे समाज का जहाँ के लोग अपने समय का सदुपयोग करते है, अपना करम करते है ।
LEARNING IS A TREASURE THAT WILL FOLLOW ITS OWNER EVERYWHERE.
यदि आप मेरी बात से सहमत है तो मुझे अपने कमैंट्स लिख कर भेजे ।
धन्यवाद
ज्योति गोयनका
Hi mam! I truly appreciate and respect your views. We should always work towards achieving our goals in life and do what we really want to get...
ReplyDeleteThx a lot Riya ji for writing me. I hv written what i hv experienced. I make religious videos on Youtube. Kindly watch my video https://www.youtube.com/watch?v=HjYv0fpWrCs
DeleteThx a lot again