गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है.
जय माता दी दोस्तों. सर्व प्रथम मै ज्योति गोयनका आप सभी को नमस्कार करती हूँ । दोस्तों आज मै आप सब को बताउंगी की गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है॥गणतंत्र दिवस भारत देश के मुख्य राष्टीय पर्वो मै से एक है ॥ यह पर्व 26 जनवरी को मनाया जाता है ॥ हमारा देश भारत 15 अगस्त, सन् 1947 के दिन लगभग दो शताब्दी तक परतंत्रता की यातनाएँ भोगते रहने और अनेक प्रकार के त्याग और बलिदान करने के बाद कहीं जाकर स्वतंत्र हुआ था.। परतंत्र भारत में विदेशी, ब्रिटिश शासन द्वारा अपने स्वार्थ साधने के लिए बनाया गया संविधान ही चलाया करते थे । अत: स्वतंत्रता-प्राप्ति के तत्काल बाद यह निर्णय भी किया गया कि भारत जैसे साँस्कृतिक देश में ऐसा संविधान लागू होना चाहिए कि जो सामूहिक स्तर पर सभी का हित-साधन कर सके. ऐसी लक्ष्य से कड़े परिश्रम के बाद स्वतंत्र भारत का अपना नया संविधान तैयार किया गया. स्वतंत्र भारत का अपना संविधान 26 जनवरी, सन् 1950 के दिन लागू किया गया. इस दिन से संविधान की प्रमुख धाराओं के अनुसार भारत को एक सर्वसत्ता-सम्पन्न गणराज्य और गणतंत्र घोषित किया गया. इसी गणतंत्री संविधान के अनुसार यह भी इसी दिन घोषित किया गया कि देश की सर्वोच्च सत्ता जिस व्यक्ति के अधीन रहेगी, उसे राष्ट्रपति कहा जाएगा॥
उसी दिन से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया जाता है ॥26 जनवरी की सुबह प्रधानमंत्री तीनों सेनाओं के सेनापतियों के साथ मिलकर इण्डिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति पर पहुँचकर अज्ञात-अमर शहीदों को सलामी- श्रद्धांजलि देते हैं, तब तक अन्य गण्य मान्य अतिथि, दर्शक आदि भी आ चुके होते हैं॥ ध्वजारोहण और फिर सेना के तीनों अंगों, इक्कीस तोपों की सलामी दी जाती है । परेड का प्रदर्शन किया जाता है ॥
मै अपने देश से बहुत प्यार करती हूँ , मुझे गर्व है अपने देश पर , अपनी संस्कृति पर । यदि आप भी अपने देश से प्यार करते है तो कोई ऐसे काम मत करना जिससे हमारे देश की गरिमा को ठेस पहुंचे ॥
जय हिन्द ज्योति गोयनका
Comments
Post a Comment